ताज़ा खबरें
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय
सीमावर्ती इलाकों में एअर इंडिया-इंडिगो की उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालात गंभीर
सरकार स्पष्ट करे, अमेरिकी मध्यस्थता की अनुमति क्यों दी गयी: पवार

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक सांसद ने सोमवार को लोकसभा में आरोप लगाया कि फरवरी महीने में नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को रोकने में रेल प्रशासन और रेल मंत्री पूरी तरह से नाकाम रहे थे।

तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने वर्ष 2025-26 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांग पर चर्चा और मतदान में हिस्सा लेते हुए कहा कि संपूर्ण रेलवे बजट में कमी आई है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘यह वित्त वर्ष 2023-24 के 2.92 लाख करोड़ रुपये से घटकर 2025-26 में 2.65 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इस तरह यह नौ प्रतिशत से अधिक की गिरावट है।’’

बनर्जी ने कहा कि बजट में कमी से न केवल रेलवे में सेवा की गुणवत्ता प्रभावित होगी बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी इसका असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यात्रियों की सुविधाओं पर आवंटन में लगातार कमी आई है, स्टेशनों के रखरखाव, शौचालय, टिकटिंग सर्विस और अन्य यात्री केंद्रित सुविधाओं में लगातार कमी आई है।’’ उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में 200 रेल दुर्घटनाओं में 351 लोग की मौत हुई और 970 घायल हुए।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का सोमवार (17 मार्च) को जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए हैं। इस धरने का आयोजन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की तरफ से किया जा रहा है, जिसमें बोर्ड के अलावा जमीयत उलेमा ए हिंद, जमात ए इस्लामी जैसे तमाम मुस्लिम संगठन भी शामिल हुए हैं। माना जा रहा है कि सरकार मौजूदा सत्र (बजट सत्र का दूसरा चरण) में यह विधेयक संसद में पेश कर सकती है। बोर्ड ने इस बात को दोहराया कि यह विधेयक पारित हुआ, तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।

मुसलमानों की जमीन छीनना इनका मकसद: ओवैसी

दिल्ली के जंतर-मंतर पर हो रहे वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "नरेंद्र मोदी की हुकूमत वक्फ बिल को लेकर कानून बनाने की कोशिश कर रही है। मकसद एक ही है कि अमन को खराब किया जाए। पीएम का मकसद एक ही है मंदिर और मस्जिद के नाम पर लड़ते रहें।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट में भारत को दुनिया का पांचवां सबसे प्रदूषित देश बताए जाने के बाद रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मांग की कि पिछले 10 वर्षों में पर्यावरण कानून में किए गए सभी 'जनविरोधी' संशोधनों को वापस लिया जाए।

कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने एक बयान में कहा कि स्विट्जरलैंड की वायु गुणवत्ता प्रौद्योगिकी कंपनी आईक्यूएआईआर ने हाल में अपनी विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट-2024 जारी की है, जिसमें पाया गया है कि भारत दुनिया का पांचवां सबसे प्रदूषित देश है। राज्यसभा सदस्य रमेश ने एक बयान में कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक भारत में औसत सूक्ष्म पदार्थ कण (पीएम) का स्तर 50.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के पांच माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के वार्षिक मानक स्तर से 10 गुना अधिक है।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में से 74 भारत में हैं और राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली मेघालय के बर्नीहाट के बाद दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि कई आर्थिक विश्लेषक और विशेषज्ञ अर्थव्यवस्था की स्थिति पर लगातार चिंता जता रहे हैं, आखिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन्हें कब सुनेंगे।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि एक पॉडकास्ट में "मार्सेलस इंवेस्टमेंट्स" के मुख्य निवेश अधिकारी सौरभ मुखर्जी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर मंडरा रहे तीन बड़े खतरों की ओर संकेत किया है।

उन्होंने कहा कि महीनों से कांग्रेस इन खतरों के बारे में आगाह कर रही है।

उनके मुताबिक, मुखर्जी ने कहा है कि "कामकाजी भारतीयों की वास्तविक आय में ठहराव, जो एक दशक से भी अधिक समय से बना हुआ है, यह बेहद चिंताजनक है। खपत में बढ़ोतरी, जो पूरी तरह से ऋण विस्तार पर निर्भर है और इस कारण अत्यधिक अस्थिर है।"

रमेश ने कहा कि मुखर्जी ने बढ़ती आर्थिक असमानता की ओर भी संकेत दिया है, जिसमें अमीरों की संपत्ति तेज़ी से बढ़ रही है, जबकि मध्यम वर्ग की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख