ताज़ा खबरें
भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया निष्कासित
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय
सीमावर्ती इलाकों में एअर इंडिया-इंडिगो की उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालात गंभीर

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): केंद्र द्वारा अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक के मसौदे को संशोधित करने की बात कहने के बाद समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को वकीलों को बधाई दी।

भाजपाई दिखाना चाहते थे कि वे अपनी मनमानी थोप सकते हैं: अखिलेश

यादव ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,‘‘ प्रिय अधिवक्ताओ। निरंकुशता के खिलाफ एकता की जीत के लिए आपको बधाई हो। ‘एडवोकेट्स (अमेंडमेंट) बिल’ लाकर एक बार फिर से भाजपाई ये दिखाना चाहते थे कि वे अपनी मनमानी किसी पर भी थोप सकते हैं।’’

प्रभावित पक्ष को प्रक्रिया में शामिल करना लोकतांत्रिक परंपरा है: अखिलेश

उन्होंने कहा, "जोड़-तोड़ या किसी भी तरह से बने या मिले बहुमत का मतलब यह नहीं होता कि आप जिसके लिए बदलाव ला रहे हैं उसी की उपेक्षा और हानि कर दें। परिवर्तन से प्रभावित होने वाले पक्ष को उस प्रक्रिया में शामिल करना ही लोकतांत्रिक परंपरा है। ऐसे तो पुराने राजा भी अपने मन से शासन करते थे और फ़ैसले कर लेते थे।"

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस ने रविवार को एलान किया कि गुजरात के अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का अधिवेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें बीजेपी की ‘जनविरोधी’ नीतियों से उत्पन्न चुनौतियों, संविधान पर उसके कथित हमले और आगे का ‘रोडमैप’ तैयार करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

कांग्रेस महासचिव और संगठन प्रभारी के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि आगामी अधिवेशन न केवल महत्वपूर्ण विचार-विमर्श के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा, बल्कि आम लोगों की चिंताओं को दूर करने और राष्ट्र के लिए एक मजबूत वैकल्पिक दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के कांग्रेस पार्टी के सामूहिक संकल्प को भी प्रदर्शित करेगा।

के सी वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण अधिवेशन देश भर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगा, जहां वे बीजेपी की जनविरोधी नीतियों और संविधान तथा उसके मूल्यों पर लगातार हमलों से उत्पन्न चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे और पार्टी की भावी कार्ययोजना तैयार करेंगे।’’

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): यूएसएड फंडिंग विवाद थमता नहीं दिख रहा है। ट्रंप के बयान के बाद से कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस की तरफ से रविवार (23 फरवरी, 2025) को कहा गया कि 'बीजेपी देश विरोधी काम कर रही है और फेक न्यूज फैला रही है।'

यूएसएड फंडिंग विवाद को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर निशाना साधते हुए कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं। सरकार इस मामले पर चुप क्यों हैं?'

बीजेपी ने सभी आरोपों को नकारते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया और राहुल गांधी को 'देशद्रोही' करार देते हुए कहा, 'राहुल गांधी विदेशी ताकतों के साथ मिलकर भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।'

'21 मिलियन डॉलर की खबर फेक निकली'

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) पर पोस्ट कर कहा, 'बीजेपी झूठे और अनपढ़ लोगों का समूह है।

चंडीगढ़ (जनादेश ब्यूरो): संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक की केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रहलाद जोशी और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ हुई छठे दौर की बातचीत फिर से बेनतीजा रही। अगले दौर की बातचीत 19 मार्च को चंडीगढ़ में रखी गई है।

आज की बैठक में किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी फसलों को खरीदने की गारंटी देने की मांग बरकरार रखी और डेटा देते हुए इस मांग को पूरा करने योग्य बताया। लेकिन केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि उनका डेटा आपके डेटा से मैच नहीं कर रहा है। मंत्रियों ने किसानों से इस डेटा का स्रोत बताने को कहा है, जो किसानों ने दो दिन में भारत सरकार को देने की बात की है। इसके बाद अगली बैठक में चर्चा करने का फैसला लिया गया।

हालांकि, अगली बैठक की तारीख को लेकर ही दोनों पक्षों में सहमति बनती नहीं दिख रही थी। केंदीय मंत्री अगली बैठक 22 मार्च को रखना चाहते थे। लेकिन किसान इसके लिए तैयार नहीं थे। काफी चर्चा के बाद 19 मार्च को मीटिंग करने का फैसला किया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख