ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी को लगातार नौंवे साल भारत की सबसे धनी हस्ती आंका गया है और उसकी निवल संपत्ति बढ़कर 22.7 अरब डालर हो गई है। सनफार्मा के दिलीप सांघवी 16.9 अरब डालर संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। सौ सबसे अमीर लोगों की सूची में योग गर रामदेव के सहयोगी और उनके आयुर्वेदिक एवं खाद्य उत्पादों का कारोबार देखने वाले आचार्य बालकष्ण का नाम भी शामिल है। धनी व्यक्तियों पर फोर्ब्स पत्रिका की नई वर्षिक सूची में हिंदुजा परिवार 15.2 अरब डालर की संपत्ति के साथ भारत के धनी लोगों में तीसरे स्थान पर आ गया है। भारत की 100 सबसे धनी हस्तियों की सूची में विप्रो के अजीम प्रेमजी एक पायदान खिसककर चौथे स्थान पर आ गए हैं। उनकी संपत्ति 15 अरब डालर आंकी गई है। इस सूची में एक आश्चर्यजनक नाम पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकष्ण का है। बाबा रामदेव के निकट सहयोगी बालकष्ण को 2.5 अरब डालर की संपत्ति के साथ सूची में 48वें स्थान पर रखा गया हैं। उल्लेखनीय है कि यह अमेरिकी पत्रिका दुनिया के धनी लोगों की सूचियां भी प्रकाशित करती है। मुकेश अंबानी की संपत्ति बीते एक साल में 18.9 अरब डालर से बढ़कर 22.7 अरब डालर या 1.5 लाख करोड़ रुपये हो गई हैं। उल्लेखनीय है कि धनी हस्तियों की वैश्विक सूची में मुकेश अंबानी 36वें स्थान पर हैं। फोर्ब्स के अनुसर भारत के 100 सबसे धनी लोगों की कुल निवल संपत्ति 10 प्रतिशत बढ़कर 381 अरब डालर हो गई है जो कि 2015 में 345 अरब डालर थी। मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल को इस सूची में 32वें स्थान पर रखा गया है। उनकी संपत्ति 3.4 अरब डालर आंकी गई है।

नई दिल्ली: उद्योग जगत ने रेल बजट को आम बजट में मिलाने और बजट को फरवरी के अंत से पहले संसद में पेश करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उद्योग जगत का मानना है कि इस फैसले से बजट में की गई घोषणाओं को वित्त वर्ष की शुरआत से ही तेजी से क्रियान्वित करने में मदद मिलेगी, जिससे कारोबारी धारणा मजबूत होगी ओर रेलवे पर लोकलुभावन मांगों का दबाव भी कम हो सकेगा। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, ‘रेल बजट को आम बजट में मिलाने तथा योजना और गैर-योजना व्यय के भेद को समाप्त करने से सरकार के भीतर निर्णय की प्रक्रिया सरल और तर्कसंगत होगी। इससे संसाधनों के इस्तेमाल में भी दक्षता आएगी।’’ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 92 साल से चली आर रही परंपरा को समाप्त करते हुए आज रेल बजट को आम बजट में मिलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने कहा, ‘यह अच्छी खबर है क्योंकि रेलवे अब देशभर में आधुनिक और दक्ष परिवहन सेवा देने के अपने मूल काम पर ध्यान दे सकेगी।’ कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरण जेटली ने कहा कि 2017-18 का आम बजट पेश करने की तारीख का फैसला केंद्र सरकार विधानसभा चुनावों की तारीख को ध्यान में रखकर करेगी।

नई दिल्ली: अडाणी समूह की इकाई अडाणी ग्रीन एनर्जी ने आज राष्ट्र को दुनिया का सबसे बड़ा सौर संयंत्र समर्पित किया। 648 मेगावाट का यह सौर संयंत्र तमिलनाडु में है और इस पर 4,550 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। कंपनी ने बयान में कहा कि एक गंतव्य पर 648 मेगावाट के सौर संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित किया गया है। बयान में कहा गया है कि यह संयंत्र तमिलनाडु के रामनाथपुरम के कामुती में है। इस पर 4,550 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। यह राज्य सरकार की 2012 में पेश सौर उर्जा नीति के तहत 3,000 मेगावाट की सौर बिजली उत्पादन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य का हिस्सा है। इस समूचे 648 मेगावाअ के संयंत्र को तांतरान्सको के कामुती 400 केवी सब स्टेशन से जोड़ दिया गया है। अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, ‘यह तमिलनाडु और देश के लिए एक यादगार पल है। हम राष्ट्र को इस संयंत्र को समर्पित कर काफी खुश हैं। इतने बड़े संयंत्र से देश की दुनिया में प्रमुख हरित उर्जा उत्पादकों में शुमार होने की महत्वाकांक्षा और पुख्ता होती है।’

नई दिल्ली: मौजूदा दूरसंचार सेवाप्रदाताओं पर अपने हमले को जारी रखते हुए रिलायंस जियो ने आज एयरटेल पर आरोप लगाया कि उसके नेटवर्क से एक दिन में 10 करोड़ कॉल एयरटेल के नेटवर्क पर करने के दौरान विफल हो रही हैं। उसने कहा कि पिछले 15 दिनों में कई बार याद दिलाए जाने के बावजूद मौजूदा कंपनियां उसे नए इंटरकनेक्ट उपलब्ध नहीं करा रही हैं। जियो ने एक बयान में कहा कि हर सेवाप्रदाता द्वारा चार से पांच हजार इंटरकनेक्ट मुहैया कराने की जरूरत के मुकाबले एयरटेल उसे 2000, वोडाफोन 1500 और आइडिया 1600 इंटरकनेक्ट ही उपलब्ध करा रही हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख