ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

नई दिल्ली: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का मानना है कि वह अरूण जेटली से बेहतर वित्त मंत्री साबित होंगे।स्वामी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैं अर्थशास्त्री हूं। वह वकील हैं। वह मुझसे बेहतर कैसे हो सकते हैं।’ स्वामी की जेटली से खुली अदावत चलती है। ‘इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट’ में स्वामी एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या वह जेटली से बेहतर वित्त मंत्री बनेंगे। स्वामी द्वारा आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की लगातार आलोचना को भी जेटली पर परोक्ष हमले के तौर पर देखा जाता था। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर स्वामी वित्त मंत्री होते तो महंगाई पर लगाम कस सकते थे जिसके बाद यह जवाब आया। स्वामी ने कहा, ‘‘दक्षिण के ब्राह्मणों और उत्तर के ब्राह्मणों में लंबे समय से लड़ाई चलती रही है।’’ मंच संचालक ने जब पूछा कि क्या भाजपा ने उनके बोलने पर रोक लगाई है तो स्वामी ने जेटली पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘मेरे उपर कोई रोक नहीं लगी है। आपकी समस्या यह है कि आप जेटली से काफी बातें करते हैं।’’

गांधीनगर: रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अम्बानी ने आज कहा कि वह दृढ़ता से यह मानते हैं कि अगले बीस वर्ष में मानवता प्रौद्योगिकी एवं डिजिटलीकरण के कारण वह प्रगति देखेगी जो पिछली शताब्दी में नहीं देखी गयी। अम्बानी ने कहा, ‘कई बार वह सपने हासिल करना वास्तव में आसान हो जाता है जिन्हें आपने कल असंभव मान लिया था। आप मुझे गलत मत समझें क्योंकि इसके लिए कड़ा परिश्रम और प्रतिबद्धता की आवश्यकता पड़ती है।’ उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को सांबेधित करते हुए यह बात कही। अम्बानी ने कहा, ‘इन असंभव सपनों का अगले बीस सालों में साकार होने का कारण प्रौद्योगिकी विशेषकर डिजिटलीकरण है जिससे कई ऐसी समस्याएं हल होंगी जो अभी तक अनसुलझी रह गयी थीं।’ अम्बानी ने कहा, ‘मेरा दृढ़ता से मानना है कि अगले 20 वर्ष में मानवता पिछले 100 साल से ज्यादा प्रगति देखेगी।’ उन्होंने कहा कि यह अभी स्नातक कर रहे लोगों के लिए एक महान अवसर होगा। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एवं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी मौजूद थे। छात्रों को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने अभिनव पहलों को बहुत महत्व दिया है तथा देश में इस तरह की पहलों को बढ़ावा मिल सके इसके लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।

मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार नौ सितंबर को समाप्त सप्ताह में 3.513 अरब डालर बढ़कर 371.279 अरब डॉलर हो गया जो इसका अब तक का उच्च स्तर है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार पूर्व सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 98.95 करोड़ डॉलर बढ़कर 367.76 अरब डॉलर हो गया था। विदेशी मुद्रा भंडार में यह बढोतरी इस बात का संकेत है कि रिजर्व बैंक के नये गवर्नर उर्जित पटेल ने मुद्रा भंडार को बढाने की पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की नीति को कायम रखा है। केंद्रीय बैंक के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियां नौ सितंबर को समाप्त सप्ताह में 3.509 अरब डालर बढ़कर 345.747 अरब डॉलर हो गया। आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार 21.64 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।

नई दिल्ली: हैंडसेट निर्माता कंपनी जियोनी ने हरियाणा में एक विनिर्माण इकाई की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है जिसपर करीब 500 करोड़ रुपये की निवेश लागत आयेगी। जियोनी ने एक बयान में कहा कि इस विनिर्माण इकाई को फरीदाबाद में करीब 50 एकड़ भूमि में स्थापित किया जायेगा और अगले तीन वषरे में करीब 28,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें कहा गया है कि लगभग तीन करोड़ इकाई की वाषिर्क उत्पादन क्षमता के साथ जियोनी की इस सुविधा केन्द्र से प्रति माह करीब छह लाख मोबाइल का विनिर्माण करने की योजना है तथा भविष्य में इसका निर्यात केन्द्र के रूप में इस्तेमाल करने की योजना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख