ताज़ा खबरें

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में आतंकी हमले के एक सप्ताह बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के आधिकारिक दौरे के तहत मंगलवार को ब्रसेल्स के लिए रवाना होंगे। अपने तीन देशों के प्रवास के दौरान वह वाशिंगटन में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे और सऊदी अरब का भी दौरा करेंगे। ब्रसेल्स में मोदी भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में शामिल होंगे, जो लंबे समय से प्रस्तावित है। वह अपने बेल्जियम के समकक्ष चार्ल्स मिचेल के साथ द्विपक्षीय शिखर बैठक में भी शामिल होंगे, जिस दौरान आतंकवाद से निपटने के उपाय बातचीत का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा रहने वाले हैं। भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक का मकसद दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ बनाना है। माना जा रहा है कि दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उपायों पर भी विचार-विमर्श करेंगे। आखिरी शिखर बैठक साल 2012 में हुई थी।

नई दिल्ली: ब्रसेल्स में बीते मंगलवार को हुए बम धमाकों के बाद से लापता बताए जा रहे इंफोसिस कर्मचारी राघवेंद्र गणेशन की मौत हो गई। भारतीय दूतावास ने उनकी मौत की पुष्टि की है। बेल्जियम में भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने कहा, 'बेल्जियम अधिकारियों ने भारतीय दूतावास को सूचित किया है कि मृतकों में आज राघवेंद्र गणेशन की पहचान की गई। उनका पार्थिव शरीर एमस्टर्डम के रास्ते भारत भेजा जा चुका है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं।' वहीं विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, 'मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि ब्रसेल्स के अधिकारियों ने राघवेंन्द्रन की पहचान ब्रसेल्स में हुए हमलों के एक पीड़ित के रूप में की है।' उन्होंने कहा, 'उनके पार्थिव अवशेष ब्रसेल्स में उनके परिवार को सौंपे जाएंगे।' सुषमा ने ट्वीट कर बताया, 'दुर्भाग्यवश वह मेट्रो के उसी कोच में यात्रा कर रहे थे, जिसमें आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया। परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।' मूल रूप से बेंगलुरु के रहने वाले गणेशन पिछले चार साल से ब्रसेल्स में काम कर रहे थे।

नई दिल्ली: कांग्रेस शासित उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की पृष्ठभूमि में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। वह मोदी सरकार पर आरोप लगा चुके हैं कि वह केन्द्रीय एजेंसियों का उपयोग कर उनकी सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। उधर, भाजपा ने यह कहते हुए वीरभद्र के आरोपों को खारिज कर दिया कि यह ‘सस्ती सहानुभूति’ पाने की कोशिश है। उसने कहा कि वीरभद्र अभी तक जेल जाने से बच रहे हैं लेकिन वह ‘कभी भी जा सकते हैं।’ माना जाता है कि आमदनी से ज्यादा संपत्ति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे सिंह ने कांग्रेस प्रमुख को उनकी सरकार गिराने के मोदी सरकार के ‘अनवरत प्रयासों’ की जानकारी दी। वीरभद्र के करीबी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पहले सोनिया से मुलाकात का समय मांगा था, लेकिन तब मुलाकात नहीं हो पाई थी। अब यह मुलाकात हो रही है। वीरभद्र ने सोनिया के साथ उनके 10 जनपथ स्थित निवास पर कुछ मिनट की मुलाकात की और समझा जाता है कि अपने खिलाफ मामलों पर भी चर्चा की।

क्वेपम (गोवा): पाकिस्तान के एक संयुक्त जांच दल के मंगलवार को पठानकोट वायुसेना अड्डे का दौरा करने से संबंधित विवाद से हाथ खींचते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि ‘अपराध स्थल’ एनआईए के नियंत्रण में है और पाकिस्तानी टीम को इजाजत देने या नहीं देने का फैसला एनआईए को ही करना है।वायुसेना अड्डे के भीतर पाकिस्तानी जांच दल को जाने की रक्षा मंत्रालय की ओर से कोई इजाजत नहीं दिए जाने का उल्लेख करते हुए पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि ‘अपराध स्थल’ एक ‘गैर संवेदनशील’ इलाका है तथा इसकी घेराबंदी की गई है तथा पाकिस्तानी टीम की यात्रा में सुविधा के लिए किसी भी रक्षा संपत्ति का इस्तेमाल नहीं होगा। यहां रक्षा प्रदर्शनी से इतर सवालों के जवाब देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ‘बहरहाल, जिस इलाके में अपराध हुआ था उसे काफी समय पहले एनआईए के सुपुर्द कर दिया गया था जो मामले की पूरी जांच कर रही है। वहां किसको ले जाया जाएगा, कौन जांच करेगा, यह सब एनआईए पर निर्भर करता है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख