ताज़ा खबरें

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक दिवसीय यात्रा पर बेल्जियम पहुंचे गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के तहत आज देर रात ब्रसेल्स के लिए रवाना हुए थे। बेल्जियम की राजधानी ब्रसल्स में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम यहां भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में शामिल होंगे। मोदी ब्रसेल्स के बाद वाशिंगटन जाएंगे जहां वह 31 मार्च और एक अप्रैल को परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे। उसके बाद वह दो दिनों की यात्रा पर सउदी अरब जाएंगे जहां उर्जा एवं सुरक्षा सहयोग पर जोर दिया जाएगा। मोदी ब्रसेल्स में 13वें भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन में भाग लेंगे।

इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच मंगलवार को तब वाकयुद्ध शुरू हो गया जब पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार किए गए भारतीय नौसेना के एक पूर्व अधिकारी का एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपने देश के इशारे पर बलूचिस्तान में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने का कथित इकबालिया बयान देने का दावा किया। हालांकि, भारत ने इस आरोप को खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि हो सकता है कि उन्हें ईरान से अपह्त कर लिया गया हो। भारत ने साथ ही पाकिस्तान से भारतीय नागरिक को दूतावास तक पहुंच मुहैया कराने की मांग की है। पाकिस्तानी सेना के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा और संघीय सूचना मंत्री परवेज राशिद ने वीडियो जारी करने के लिए इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन किया। उन्होंने कहा कि कुलभूषण यादव ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत में संकट पैदा करने के लिए भारतीय गुप्तचर एजेंसी रॉ के लिए काम करने की बात स्वीकार की है। यादव को हाल ही में पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था और पाकिस्तान ने उन्हें भारतीय नौसेना का अधिकारी बताया है। हालांकि भारत सरकार ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि नौसेना से समय पूर्व सेवानिवृत्ति लेने के बाद से उनका सरकार से कोई सम्पर्क नहीं है।

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 50 गोपनीय फाइलों की दूसरी किश्त जारी कर दी। ऑनलाइन उपलब्ध इन 1956 से 2009 तक की फाइलों में 10-10 फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और गृह मंत्रालय की है जबकि 30 फाइलें विदेश मंत्रालय से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘नेताजी पर गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक करने का अपना वादा पूरा करते हुए हम आज 50 गोपनीय फाइलों का सेट जारी कर रहे हैं। ये फाइले वेब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नेताजीपेपर्स डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले यह फाइलें जारी करने के पीछे राजनीतिक उद्देश्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इसका राजनीति से कुछ लेना देना नहीं है।

पठानकोट: आईएसआई के एक अधिकारी सहित पांच सदस्यीय पाकिस्तानी जांच दल ने मंगलवार को यहां भारतीय वायु सेना के रणनीतिक अड्डे का दौरा किया जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाहर काले झंडे दिखाकर और नारेबाजी करके टीम का विरोध किया। पाक दल गत दो जनवरी को हुए पठानकोट हमले की जांच के सिलसिले में आया है। एनआईए के शीर्ष अधिकारियों ने टीम को आतंकी हमले के बारे में बताया जिसमें सात सुरक्षाकर्मी मारे गये थे। सुरक्षा बलों ने इस दौरान मुठभेड़ में कम से कम चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया था जो पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बताये जाते हैं। यह टीम दिल्ली से एक विशेष विमान में मंगलवार सुबह अमृतसर पहुंची जहां से उसे सड़क रास्ते से पठानकोट ले जाया गया ताकि रणनीतिक ठिकाने को हवाई दृष्टिकोण से नहीं देखा जा सके। टीम ने 118 किलोमीटर की यात्रा छह बुलेट प्रूफ वाहनों में की। पहली बार पाकिस्तान का कोई दल किसी आतंकी मामले की जांच के लिए भारत आया है और उसे विपक्षी दलों की कड़ी आलोचनाओं के बीच रणनीतिक महत्व वाले स्थान तक ले जाया गया। वायु सेना स्टेशन का अधिकतर हिस्सा पूरी तरह सफेद पर्दों से ढंका था ताकि बेशकीमती रक्षा संसाधनों को नहीं देखा जा सके।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख