ताज़ा खबरें
मंत्री विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करें: हाईकोर्ट
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश

नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बुधवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला है। साथ ही दो दिन बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही यलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे की वजह से सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार पर असर देखने को मिला। इसके अलावा ट्रेन और फ्लाइट्स पर भी असर पड़ेगा। आईजीआई हवाई अड्डे पर 100 मीटर तक घना कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग ने बताया कि भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग इलाके में मध्यम कोहरे के साथ शांत हवा रही। वहीं जबकि न्यूनतम दृश्यता 200 मीटर और पालम में न्यूनतम दृश्यता 150 मीटर दर्ज की गई। भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। अधिकांश इलाकों पर घना कोहरा और कुछ स्थानों पर सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाया हुआ है।

मौसम विभाग ने बारिश के साथ घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी कर दिया था। वहीं आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।। जबकि शाम और रात के दौरान बहुत हल्की बारिश हो सकती है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार (13 जनवरी) को कहा कि सेना में महिला अधिकारी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और सशस्त्र बल में उनकी संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने एक वरिष्ठ कमांडर की चिंताओं को तवज्जो नहीं देते हुए यह बात कही, जिन्होंने महिला अधिकारियों की कमान वाली इकाइयों के समक्ष पेश आने वाली समस्याओं को उठाया था।

कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव पुरी ने पूर्वी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राम चंद्र तिवारी को पांच पन्नों का एक पत्र लिखा था, जिसमें पूर्वी क्षेत्र में महिला अधिकारियों की कमान वाली सेना इकाइयों को प्रभावित करने वाली कई समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया था।

उपेंद्र द्विवेदी ने महिला अधिकारी की तारीफ की

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना दिवस से पहले संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि महिला अधिकारी उल्लेखनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को घोषणा की कि 15 जनवरी को यूजीसी-नेट की प्रस्तावित परीक्षा मकर संक्रांति और पोंगल सहित विभिन्न त्योहारों के कारण स्थगित दी गई है।पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) प्रदान करने और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए 85 विषयों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा तीन जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।

एनटीए के निदेशक राजेश कुमार ने बताया, ‘‘एनटीए को पोंगल और मकर सक्रांति सहित त्योहारों के कारण 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने का अभ्यावेदन मिला है। उम्मीदवारों के हित में, परीक्षा स्थगित कर दी गई है और बाद में नयी तारीख की घोषणा की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘16 जनवरी को परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।’’ एनटीए द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत 15 जनवरी को जनसंचार और पत्रकारिता, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, महिला अध्ययन, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, अपराध विज्ञान, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और भारतीय ज्ञान प्रणाली सहित 17 विषयों की परीक्षा होनी थी।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) ने भी सोमवार (13 जनवरी, 2025) को बॉर्डर से संबंधित मुद्दों को लेकर बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को तलब किया।

इंडिया ने यूनुस सरकार को दिया करारा जवाब

विदेश मंत्रालय की ओर से तलब किए जाने के बाद नूरल इस्लाम को मंत्रालय के साउथ ब्लॉक से बाहर निकलते हुए भी देखा गया। नूरल इस्लाम को तलब ऐसे समय पर किया गया है, जब रविवार (12 जनवरी, 2025) को बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को सीमा संबंधी मुद्दों पर चर्चा के लिए बांग्लादेश विदेश कार्यालय में तलब किया था।

बॉर्डर पर निर्माण कार्यों को लेकर बनी थी सहमति

भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षाबलों के बीच हर काम को लेकर बातचीत की गई थी। शेख हसीना सरकार के समय इसको लेकर मंजूरी ली गई थी, लेकिन तख्तापलट के बाद बांग्लादेश के जवान निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख