ताज़ा खबरें
मंत्री विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करें: हाईकोर्ट
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरी बार शपथ लेंगे। उनके शपथ समारोह में शामिल होने के लिए दुनिया भर के कई बड़े नेता शामिल होंगे। वहीं, भारत की तरफ विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और उप राष्ट्रपति वैंस के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए भारत सरकार को निमंत्रण दिया है। इसमें भारत सरकार का प्रतिनिधित्व एस जयशंकर करेंगे। यह जानकारी रविवार को मंत्रालय ने दी है। इस दौरान वो ट्रंप प्रशासन से भी मुलाकात कर सकते हैं।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री (ईएएम) डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।"

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): पश्चिमी हिमालयी राज्यों में चोटियों पर बर्फबारी और दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश से ठंड और बढ़ गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में जहां शनिवार सुबह के समय घना कोहरा भी छाया रहा, वहीं, रात में कई स्थानों पर बारिश भी हुई। इसके चलते दिल्ली में लगभग 200 उड़ानों और 150 से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। वहीं, पहाड़ों पर आज भी हिमपात व मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं।

20 राज्यों में 2 से 5 दिन रहेगा कोहरे के आसार

भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर, पूर्व और पूर्वोत्तर के 20 राज्यों में अगले 2-5 दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के कारण मौसम में यह बदलाव आया है। 14 जनवरी की रात से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है और इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 15-17 जनवरी तक बारिश- बर्फबारी और राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस 27 जनवरी को मध्य प्रदेश में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जन्मस्थली महू से अपना राष्ट्रव्यापी 'जय बापू-जय भीम-जय संविधान' अभियान शुरू करेगी। पार्टी के महासचिव जितेंद्र सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अमित शाह के इस्तीफे तक यह अभियान रहेगा जारी

उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्रीय मंत्री अमित शाह बाबा साहब आंबेडकर का अपमान करने के लिए माफी नहीं मांग लेते और नरेन्द्र मोदी सरकार से इस्तीफा नहीं दे देते।

जितेंद्र सिंह ने कहा, " कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, हमारी पार्टी के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता इस पवित्र भूमि पर अभियान में हिस्सा लेंगे।"

मध्यप्रदेश-असम के प्रभारी महासचिव सिंह ने कहा कि बीजेपी संसद और विधानसभाओं में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करती है, संविधान का पालन नहीं करती है, क्योंकि वे उसमें विश्वास नहीं करते हैं।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि रुपये की गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की जनता को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार एक डॉलर की कीमत 86.4 रुपये हो गई है। प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान दिए गए एक बयान का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। इतिहास में पहली बार एक डॉलर की कीमत 86.4 रुपये हो गई है।"

उन्होंने कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में जब एक डॉलर की कीमत 58-59 रुपये थी, तब नरेन्द्र मोदी जी रुपये की कीमत को सरकार की आबरू से जोड़ते थे। वह कहते थे, "मुझे सब मालूम है। किसी देश की करेंसी ऐसे गिर नहीं सकती...।" कांग्रेस नेता ने कटाक्ष किया, "आज वह खुद प्रधानमंत्री हैं और रुपये की गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। उन्हें देश की जनता को जवाब देना चाहिए।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख