ताज़ा खबरें
मंत्री विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करें: हाईकोर्ट
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में तापमान में भारी गिरावट आई है और मौसम काफी सर्द हो गया है। अगले हफ्ते तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और दिन में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाएगा।

इस बीच, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता भी खराब है। केंद्र सरकार के समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 322 तक पहुंच गया है। हालांकि, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में एक्यूआई थोड़ा बेहतर है। इनमें से क्रमशः 176, 192, 212, 229 और 196 है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.05 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21.63 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वर्तमान में सापेक्ष आर्द्रता 28 प्रतिशत है और हवा की गति 28 किमी/घंटा है। जैसे कि आईएमडी ने अनुमान लगाया था, आसमान साफ है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): "एक राष्ट्र, एक चुनाव" को लेकर बुधवार को जेपीसी की पहली बैठक आयोजित होगी। यह बैठक संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई है। बैठक का मुख्य उद्देश्य सदस्यों को इससे संबंधित दो प्रमुख विधेयकों से परिचित कराना है। बैठक में कानून और न्याय मंत्रालय के अधिकारी प्रस्तावित कानूनों के प्रावधानों पर जानकारी देंगे।

इन दो विधेयकों पर होगी चर्चा

"एक राष्ट्र, एक चुनाव" विधेयक को 17 दिसंबर को लोकसभा में पेश किया गया था। जेपीसी की अध्यक्षता बीजेपी के सांसद पी.पी. चौधरी करेंगे। इस समिति में कुल 39 सदस्य हैं, जिनमें 27 लोकसभा और 12 राज्यसभा से हैं। जेपीसी का मुख्य कार्य लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ कराने की व्यवहार्यता और योजना की जांच करना होगा। इसके अलावा, यह समिति पुडुचेरी, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर जैसे केंद्र शासित प्रदेशों में चुनावों को लोकसभा चुनावों के साथ मिलाकर कराने के प्रस्तावों का भी मूल्यांकन करेगी।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को आम बजट से पहले कमरतोड़ महंगाई के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि आगामी चुनावों में लोग जागृत जनता बीजेपी को करारा सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मकसद जनता को लूटकर अपने अरबपति मित्रों को फ़ायदा पहुंचाना है।

जागृत जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी: कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सवाल किया, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी, क्या बजट में जनता की बचत बढ़ाने की कोई योजना है या कमरतोड़ महंगाई से जनता को परेशान करते रहेंगे?’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 6 महीनों में रोज़मर्रा की जरूरत की वस्तुओं में गगनचुंबी उछाल आया है, जरूरी दवाइयां, तेल, चाय, कॉफ़ी, बिस्कुट, साबुन, आदि...इन सभी की कीमतें जनता के जी का जंजाल बन गई हैं।’’

खड़गे ने दावा किया कि सरकार के लिए बजट से पहले के परामर्श की कोई अहमियत नहीं है और वह महंगाई घटाने के लिए चर्चा भी नहीं चाहती है।

शिजांग: तिब्बत की धरती आज भयानक भूकंप से दहल गई है। इस भूकंप में तिब्बत को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। तिब्बत में मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये। इस भीषण भूकंप में 95 लोगों की मौत हो गई। जबकि 130 लोग घायल हुए हैं। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार मंगलवार सुबह 9:05 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.8 मापी गयी।

चीन की सरकारी मीडिया मुताबिक, तिब्बत के शिजांग शहर के डिंगरी काउंटी में 6.8 तीव्रता के भूकंप में 95 लोगों की मौत हुई है। 130 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर में था। इससे पहले नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि मंगलवार सुबह से ही तिब्बत क्षेत्र के शिजांग में भूकंप झटके महसूस किए जा रहे हैं। यहां सुबह 6:30 बजे 7.1 तीव्रता के साथ 10 किमी गहराई पर भूकंप आया।

इसके बाद 7:02 बजे 4.7 तीव्रता, 07:07 बजे 4.9 तीव्रता और 7:13 बजे पांच तीव्रता का भूकंप आया। इसके चलते लोग घरों को छोड़कर खुले स्थानों की ओर चले गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख