ताज़ा खबरें
मंत्री विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करें: हाईकोर्ट
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश

नई दिल्ली: पटियाला हिंसा मामले में पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पंजाब पुलिस ने मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना को गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी के दौरान बरजिंदर परवाना की गिरफ्तारी मोहाली से हुई। कल पंजाब पुलिस ने बताया था पटियाला हिंसा मामले में बरजिंदर सिंह परवाना मुख्य साजिशकर्ता है। ताजा जानकारी के मुताबिक बरजिंदर सिंह परवाना को पुलिस ने रविवार सुबह मोहाली से गिरफ्तार किया।

आरोपी को सुबह 7.20 बजे मोहाली एयरपोर्ट पर विस्तारा की फ्लाइट से मुंबई लाया गया। इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह के नेतृत्व में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) की पटियाला टीम ने परवाना को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया। पटियाला में शुक्रवार को काली माता मंदिर के बाहर दो समूहों के बीच एक रैली में तलवारें लहराने और पथराव करने के बाद हिंसा भड़क उठी, जिसमें दो पुलिसकर्मियों सहित चार लोग घायल हो गए। आईजी एमएस छीना के अनुसार, पुलिस ने कल हिंसा के सिलसिले में छह प्राथमिकी दर्ज की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

चंडीगढ़: पटियाला हिंसा मामले में बड़े अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। गृह विभाग के मुताबिक, पटियाला हिंसा मामले में पुलिस के बड़े अधिकारियों में अब तक आईजी, एसएसपी और एसपी को हटा दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटियाला में 9:30 से शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए पंजाब सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी किए हैं।

इस हिंसा से पंजाब के नए-नवेले सीएम भगवंत मान काफी नाराज नजर आ रहे हैं। इस मामले में सरकार की तरफ से काफी चौकसी बरती जा रही है। पटियाला उपायुक्त ने बताया कि प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कर ली गई है, छापेमारी की जा रही है।

पटियाला उपायुक्त ने कहा कि हम जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। सरकार द्वारा अत्यधिक सावधानी के एक कदम के रूप में आज सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 

पटियाला: पटियाला हिंसा मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार शाम को पुलिस ने शिवसेना नेता हरिश सिंगला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान की उच्च स्तरीय बैठक के बाद की गई है। इसके अलावा पटियाला शहर में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।

बता दें, पटियाला में शिवसेना के द्वारा निकाले गए खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च के दौरान स्थिति बेहद ही तनावपूर्ण हो गई थी और कई सिख संगठन और हिंदू कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए, जिसके बाद पुलिस को पूरे मामले को सुलझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों और से तलवारें भी लहराई गई और पथराव भी किया गया।

इसे लेकर सीएम भगवंत मान ने कहा था कि पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने डीजीपी से बात की, इलाके में शांति बहाल कर दी गई है। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं और किसी को भी राज्य में अशांति पैदा नहीं करने देंगे। पंजाब की शांति और सद्भाव सबसे जरूरी है। शिवसेना (बालठाकरे) के पंजाब कार्यकारी प्रधान हरिश सिंगला की देखरेख में आर्य समाज चौक से खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च शुरू हुआ।

चंडीगढ़: पंजाब में खेती विकास बैंकों का कर्ज न चुका पाने वाले 2000 से ज्यादा डिफाल्टर किसानों ने गिरफ्तारी के वारंट जारी कर दिए हैं, जिससे पूरे पंजाब में बवाल मच गया है। विपक्ष ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा है। वहीं, भारतीय किसान यूनियन डकौंदा ने संघर्ष करने की चेतावनी दी है।

माहौल बिगड़ता देखकर वित्तमंत्री हरपाल चीमा जिनके पास सहकारिता विभाग भी है, ने मोर्चा संभाला और इन आदेशों को वापस लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि ये आदेश कांग्रेस के कार्यकाल में जारी किए गए थे उन्हें लागू अब किया जा रहा है। मैंने विभाग से इन आदेशों पर रोक लगाने को कहा है। उन्होंने कहा कि कर्ज के कारण न तो किसानों की गिरफ्तारी होगी और न ही उनकी जमीन को नीलाम किया जाएगा।

पंजाब में लगभग दो हजार डिफाल्टर किसानों के गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं और कई केसों में तो जमीन की नीलामी की प्रक्रिया भी चल रही है। हालांकि पिछले सरकारों के दौरान यह तय किया गया था कि कर्ज के कारण किसानों की जमीन की नीलामी नहीं की जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख