ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

हैदराबाद: हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक की जली हुई लाश मिलने के बाद से शहर सदमे में है। महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म होने की आशंका भी जताई जा रही है। डॉक्टर की जली हुई लाश शहर के बाहरी इलाके शादनगर के अंडरपास के पास मिली थी। तेलंगाना के गृहमंत्री मो. महमूद अली ने इस मामले को लेकर बेतुका बयान दिया है।

महमूद अली ने कहा कि कहा कि हम इस घटना से दुखी हैं, पुलिस अलर्ट है और अपराध को नियंत्रित कर रही है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने 100 नंबर पर डायल करने की बजाय अपनी बहन को फोन किया। अगर ऐसा होता तो उन्हें बचाया जा सकता था। बता दें कि हत्या से पहले पीड़िता ने अपनी बहन को फोन किया था। इसके बाद फोन बंद हो गया और उसकी जली हुई लाश पुलिस ने बरामद की। अब यहां के रंगारेड्डी इलाके के स्थानीय लोगों ने पीड़िता डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए कैंडिल मार्च निकालने का एलान किया है।

हैदराबाद: हैदराबाद में एक महिला तहसीलदार को सोमवार दोपहर उसके कार्यालय में जिंदा जला दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला तहसीलदार विजया जब अब्दुल्लापुरमेट कार्यालय में अकेले थीं, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।

इब्राहिमपट्नम के राजस्व अधिकारी अमरेंदर ने कहा कि महिला अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई और उनको बचाने के प्रयास में कार्यालय का एक कर्मचारी झुलस गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया। एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति पर संदेह है क्योंकि वह घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज कराने गया था। दिन-दहाड़े इस घटना से तहसीलदार कार्यालय में आक्रोश है। हमले के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

हैदराबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी आपत्ति जताई है। एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने ट्विटर के जरिए संघ पर हमला बोलते हुए कहा है, 'भागवत भारत को हिंदू राष्ट्र बताकर यहां मेरा इतिहास मिटा नहीं सकते। यह काम नहीं करेगा। वह यह नहीं कह सकते कि हमारी संस्कृति, आस्था और पहचान हिंदुओं से जुड़ी हुई है। भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न है और न ही कभी बनेगा इंशाअल्लाह।'

इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा, 'भागवत चाहे कितना भी हमें विदेशी मुस्लिमों से जोड़ें, इससे मेरी भारतीयता कम नहीं होगी।' ओवैसी ने कहा कि हिंदू राष्ट्र को हिंदू वर्चस्व बताना स्वीकार नहीं होगा।

हैदराबाद: वरिष्ठ भाजपा नेता राममाधव ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो नेता नजरबंद हैं, उन्हें शीघ्र ही रिहा किया जाएगा और वे अपनी 'सामान्य रूप से राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने से संबंधित अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों के निरसन पर 'जन जागरण सभा में भाजपा महासचिव ने कहा कि वहां राष्ट्रपति शासन के हटने और विधानमंडल के प्रभाव में आ जाने के बाद अनुसूचित जाति आयोग, महिला आयोग, अल्पसंख्यक आयोग जैसे संवैधानिक निकाय भी गठित किये जाएंगे।

अनुच्छेद 370 को पिछले 70 सालों का कैंसर करार देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे महज 70 घंटे में हटा दिया। उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र महीनों तक कानून- व्यवस्था की समस्या में उलझा रहता था, वह अब 200 से अधिक नेताओं को नजरबंद रखे जाने के बाद शांतिपूर्ण हो चला है। राममाधव ने कहा, 'यह दुष्प्रचार है कि (जम्मू-कश्मीर में) हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मैं आज आपको बताऊं कि वे 200 नेता एहतियाती तौर पर हिरासत में हैं। एहतियाती हिरासत सामान्य कानून व्यवस्था का हिस्सा है। यह मानवाधिकार का उल्लंघन नहीं है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख