ताज़ा खबरें
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश
भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया निष्कासित
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अशांति और आतंकवाद फैलाने की अकसर साजिशें रचने वाले पाकिस्तान ने अब भारत के खिलाफ ड्रोन वारफेयर छेड़ दिया है। बीते कुछ सालों में तेजी से ऐसे मामले आए हैं, जब ड्रोन्स के जरिए जम्मू-कश्मीर और पंजाब में हमले करने, विस्फोटक गिराने या फिर जासूसी करने की कोशिश की गई है। ऐसा ही एक मामला सोमवार देर रात कानाचक इलाके में सामने आया। रात को करीब 11 बजे बीएसएफ को एक ड्रोन उड़ता दिखा और जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए उस पर फायरिंग शुरू की। कुछ देर में पुलिस को भी बुलाया गया और एक बार फिर से फायरिंग की गई।

यह ड्रोन फायरिंग के चलते नीचे आ गिरा और पाकिस्तान की नापाक साजिश का खुलासा हो गया। इस ड्रोन में तीन टिफिन थे, जिनमें आईईडी भरा हुआ था। यही नहीं इन बमों के साथ अलग-अलग वक्त पर टाइमर भी सेट किए गए थे। सुरक्षा बलों ने एक्सपर्ट्स की मदद से आईईडी को डिएक्टिवेट कर दिया और किसी भी घटना की आशंका को टाल दिया।

नई दिल्ली: विवादित बयान पर लगातार हो रहे विरोध के बाद भाजपा नेता विपक्ष के निशाने पर हैं। वहीं भाजपा ने नुपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। वहीं नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भाजपा की इस कार्रवाई पर तंज कसा है। उन्होंने रविवार को कहा कि भाजपा "अचानक जाग'' सी गई है। इसका मुसलमानों की भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं है। वह अंतरराष्ट्रीय ऑडियंस को फोकस करते हुए इस तरीके की कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता का यह बयान तब आया है, जब भाजपा ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा की ओर से कथित विवादास्पद टिप्पणी के बाद विवादों को शांत करने के लिए अपनी कार्रवाई की है। भाजपा ने कहा है कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा की ओर से किसी भी धार्मिक शख्सियत के अपमान की अचानक निंदा करना केवल अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दिखाने के लिए है।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में तीन सैनिक और एक आम नागरिक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, “अनंतनाग के ऋषिपुरा में मुठभेड़ शुरू हुई. पुलिस और सुरक्षा बल मुकाबला कर रहे हैं। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।”

तीन घंटे बाद अधिकारी ने ताजा जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ''शुरुआती गोलीबारी में तीन सैनिक और एक आम नागरिक घायल हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिये तत्काल विमान के जरिये श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ''

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में ग्रेनेड हमले में दो प्रवासी घायल

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में दो प्रवासी मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नई दिल्ली: कश्मीर में हिंदुओं की टारगेट किलिंग के बीच केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि अल्पसंख्यकों (कश्मीर में गैर मुस्लिम) को कश्मीर घाटी से बाहर नहीं, बल्कि कश्मीर में ही सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित किया जाएगा। यह निर्णय केंद्र द्वारा कश्मीरी पंडितों की उन मांगों के बीच लिया गया है, जिसमें उन्होंने खुद को कश्मीर से बाहर भेजे जाने की मांग की थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में इसके लिए तैयार रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। शाह ने सुरक्षा एजेंसियों को टारगेट किलिंग जैसी घटनाओं में शामिल आतंकियों और उनसे जुड़े ओवर ग्राउंड वर्कर्स के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।

वहीं केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने शुक्रवार को नॉर्थ ब्लॉक में कई बैठकों के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ब्रीफिंग करते हुए कश्मीर घाटी में बढ़ती हिंसा के लिए फिर से पाकिस्तान को दोषी ठहराया है।

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया, "कश्मीर में हिंसा का स्तर बढ़ गया है, लेकिन यह जिहाद नहीं है। यह कुछ हताश तत्वों द्वारा किया जा रहा है।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख