ताज़ा खबरें
मंत्री विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करें: हाईकोर्ट
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश
भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया निष्कासित

बडगाम: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में इलाकाई ग्रामीण बैंक के मैनेजर की हत्या के 12 घंटे के भीतर आतंकियों ने वीरवार की देर रात बडगाम जिले में दो गैर कश्मीरियों पर हमला किया। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।

पुलिस ने बताया कि जिले के खांडा माग्रेपोरा इलाके में स्थित ईंट भट्ठे पर पहुंचकर आतंकियों ने दो गैर कश्मीरियों को निशाना बनाकर फायरिंग की। इसमें बिहार के दिलखुश तथा पंजाब के गुरदासपुर निवासी गोरिया घायल हो गए। इसके बाद आतंकी मौके से भाग निकले। खून से लथपथ दोनों को श्रीनगर स्थित अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दिलखुश ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। बता दें कि आज (गुरुवार) सुबह ही आतंकियों ने बडगाम में ही एक बैंक कर्मी को गोली मारी थी, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले मंगलवार को ही आतंकियों ने कुलगाम में हिंदू महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या की थी।

श्रीनगर: सैकड़ों कश्मीरी पंडितों ने गुरुवार को श्रीनगर में टारगेट किलिंग के विरोध में प्रदर्शन किया। उनमें से कई, विशेष रूप से कश्मीरी पंडित समुदाय के सरकारी कर्मचारी, घाटी छोड़ चुके हैं और बाकी ने जम्मू में पलायन करने की धमकी दी है। इससे उनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नौकरी पैकेज की योजना विफल होने का खतरा है।

प्रदर्शन कर रहे कश्मीरी पंडितों ने घाटी छोड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कुलगाम में राजस्थान के एक बैंक मैनेजर की आतंकवादी ने गोली मारकर हत्या कर दी, ये पिछले तीन दिनों में हिंदुओं पर दूसरा टारगेट हमला है। तीन सप्ताह से श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमित कौल ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग से एक तस्वीर साझा की। उन्होंने एनडीटीवी को बताया कि वह रामबन जिले के रामसू को पार कर आज शाम जम्मू पहुंचे हैं। उन्हें जाने से रोकने के लिए, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने बैरिकेड्स लगा दिए थे और ट्रांजिट कैंपों के गेट बंद कर दिए थे। पिछले महीने बडगाम में मजिस्ट्रेट कार्यालय के अंदर राहुल भट की गोली मारकर हत्या के बाद से कश्मीरी पंडित लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में आतंकियों का मनोबल चरम पर है। गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम में एक शख्स की हत्या कर दी। शख्स की पहचान बैंक मैनेजर के तौर पर की गई है, जो मूल रूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे। मिली जानकारी अनुसार कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाकी देहाती बैंक में आतंकियों ने बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर दी। इस आतंकी घटना में उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

इधर, घटना की राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "जम्मू कश्मीर के कुलगाम में कार्यरत हनुमानगढ़, राजस्थान के निवासी विजय कुमार की आतंकियों द्वारा हत्या घोर निंदनीय है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।" वहीं, उन्होंने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "एनडीए सरकार कश्मीर में शांति बहाल करने में असफल रही है। केन्द्र सरकार कश्मीर में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। हमारे नागरिकों की इस तरह आतंकियों द्वारा हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में बढ़ी टारगेट किलिंग की घटनाओं ने सरकार के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। एक समुदाय के नेता ने बुधवार को दावा किया कि कुलगाम में एक हिंदू शिक्षक की हत्या के बाद कम से कम 100 से अधिक हिंदू परिवार कश्मीर से पलायन कर गए हैं। आतंकवादियों ने मंगलवार को श्रीनगर के दक्षिण में स्थित कुलगाम में एक सरकारी स्कूल के बाहर 36 साल की रजनी बाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

बारामूला में एक कश्मीरी पंडित कॉलोनी के अध्यक्ष अवतार कृष्ण भट ने कहा कि मंगलवार से इलाके में रहने वाले 300 परिवारों में से लगभग आधे पलायन कर गए हैं। उन्होंने दावा किया कि कल की हत्या के बाद से वे डर गए थे। हम भी कल तक चले जाएंगे, हम सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमें कश्मीर से बाहर स्थानांतरित करने के लिए कहा था।

निवासियों ने दावा किया कि पुलिस ने श्रीनगर के एक इलाके को सील कर दिया है और उन जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है जहां कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी रहते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख