ताज़ा खबरें
मंत्री विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करें: हाईकोर्ट
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश

जम्‍मू: जम्‍मू में कटरा के पास वैष्‍णो देवी के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 24 घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, बस कटरा से जम्‍मू के रास्ते पर थी तभी इसमें आग लग गई। मौतों की पुष्टि करते हुए जम्‍मू जोन के एडीजी मुकेश सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में किसी तरह के विस्‍फोटक के इस्‍तेमाल की बात सामने नहीं आई है। पुलिस के अनुसार, फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए हैं और आग लगने का कारण का पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि कटरा, वैष्‍णोदेवी जाने वाले तीर्थयात्रियों का बेसकैंप है। हर साल लाखों की संख्‍या में यात्री, वैष्‍णोदेवी दर्शन के लिए जाते हैं। घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया गया है, इसमें से कई आग से बुरी तरह झुलस गए हैं।

प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि बस के इंजन वाली जगह धमाका हुआ, जिससे आग लग गई। बाद में ईंधन टंकी फटने से पूरी बस जल गई। शुक्रवार देर शाम तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के चुनाव क्षेत्रों के प्रस्तावित परिसीमन प्रक्रिया पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने 2020 में जारी की गई अधिसूचना को अब चुनौती देने के लिए याचिकाकर्ता से कहा कि आप दो साल से अब तक कहां सो रहे थे?

केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से मांगा जवाब

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर केंद्र और जम्मू कश्मीर प्रशासन और निर्वाचन आयोग से छह हफ्ते में जवाब तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार के 6 हफ्ते में आने वाले जवाब पर याचिकाकर्ताओ को जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है। इसके लिए और 2 हफ्ते का समय दिया गया है। यानी कुल आठ हफ्ते दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई 30 अगस्त को करेगा।

नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में घायल स्पेशल पुलिस ऑफिसर की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को शुक्रवार की सुबह गोली मारकर घायल कर दिया था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन उनकी मौत हो गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने शुक्रवार सुबह गुडूरा में एसपीओ रेयाज अहमद ठाकोर के घर पर उन्हें गोली मार दी थी। ठाकोर वहां के स्थानीय निवासी थे।

कश्मीर जोन पुलिस के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर बताया गया कि 'घायल पुलिस कॉन्स्टेबल रेयाज़ अहमद ठाकोर की अस्पताल में मौत हो गई और उन्होंने वीरगति प्राप्त की। हम शहीद को श्रद्धांजलि देते हैं और इस संकट के समय में उनके परिवार के साथ खड़े हैं।'

बता दें कि कश्मीर में एक हफ्ते के भीतर आतंकवादी हमले में ये दूसरे पुलिसकर्मी की मौत हुई है। इसके पहले शनिवार को भी आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में कल (बृहस्पतिवार, 12 मई) एक कश्मीरी पंडित कर्मचारी की आतंकवादियों ने सरकारी दफ्तर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद कल दिनभर उनके घर पर शोक जताने वालों का तांता लगा रहा। इतना ही नहीं कल रात भर इस हत्या के विरोध में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन होते रहे। मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों ने इस घटना की जांच की मांग की है। कश्मीरी पंडितों ने 36 वर्षीय शख्स की हत्या का हवाला देते हुए राज्य में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग की।

विरोध-प्रदर्शन कर रहे समुदाय के लोगों ने उन ट्रांजिट कैम्पों को छोड़ दिया, जहां वे 1990 से उग्रवाद की लहर के दौरान अपने पलायन के बाद से रह रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को अवरुद्ध कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन लोगों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उन्हें सुरक्षा देने में विफल रही है।

बता दें कि कल आतंकवादियों ने चडूरा शहर में तहसील कार्यालय के भीतर घुसकर राहुल भट नामक क्लर्क की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख