ताज़ा खबरें
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

न्यूयॉर्क: नई दिल्ली से अमेरिका के टेक्सास तक लगभग 10 साल तक एक युवती का पीछा करने वाले भारतीय मूल के 32-वर्षीय व्यक्ति जितेंद्र सिंह को अमेरिका में 19 साल कैद की सजा सुनाई गई है। कॉलिन काउंटी के जिला अटॉर्नी ग्रेग विलिस ने बुधवार को अपने फैसले में कहा, "ज्यूरी ने पीड़िता के एक दशक से चले आ रहे पीछा किए जाने वाले बुरे सपने का अंत कर दिया है..." अधिकारियों ने पीड़िता की पहचान उजागर नहीं की। विलिस के अनुसार, सिंह की मुलाकात पीड़िता से सबसे पहले दिल्ली में कॉलेज में पढ़ने के दौरान हुई थी। वे दोनों सिर्फ सहपाठी थे, लेकिन फिर भी सिंह ने वर्ष 2006 में पीड़िता से शादी के लिए कहा। विलिस के अनुसार, पीड़िता ने शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, जिससे सिंह का गुस्सा भड़क गया, और उसने पीड़िता का घर तक पीछा करना शुरू कर दिया और जब तक वह स्नातक नहीं हो गई, वह उसे धमकाता रहा। वर्ष 2007 में, पीड़िता ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए भारत छोड़ दिया, लेकिन इससे सिंह की सनक खत्म नहीं हुई। अधिकारियों का कहना है कि सिंह ने भारत में पीड़िता के पिता को प्रताड़ित और उत्पीड़ित किया।

वाशिंगटन: शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू जेट विमान बेचने के ओबामा प्रशासन के फैसले पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि इन विमानों का इस्तेमाल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नहीं, बल्कि भारत के खिलाफ किया जा सकता है। उन्होंने इस संबंध में ओबामा प्रशासन से अपने फैसले की समीक्षा करने का अनुरोध किया है। सांसद मैट सैल्मन ने बुधवार को कांग्रेस में सुनवाई के दौरान कहा, 'मेरे साथ-साथ कांग्रेस के कई सदस्यों ने इस फैसले और इस बिक्री के समय पर गंभीर सवाल उठाए हैं। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब भी बढ़ा हुआ है। हालांकि पाकिस्तान ने कहा है कि कि वह इसका इस्तेमाल आतंकवादियों के खिलाफ करेगा, कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या एफ-16 विमानों का इस्तेमाल आतंकवादियों के बजाए भारत या अन्य क्षेत्रीय शक्तियों के खिलाफ किया जा सकता है।'

वाशिंगटन: अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पाकिस्तान पर पड़ोसियों के लिए खतरा बने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया और उस पर दबाव बनाया कि वह हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे खतरनाक संगठनों के खिलाफ कदम उठाए। अफगानिस्तान-पाकिस्तान मामले के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड ओलसन ने प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के समक्ष कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा, 'हम मानते हैं कि पाकिस्तान ने उन आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है जो पड़ोसियों के लिए खतरा पैदा करते हैं।' ओलसन उन सांसदों के सवालों का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने में पाकिस्तान के चुनिंदा ढंग से कदम उठाने को लेकर चिंता जताई। अमेरिकी राजनयिक ने कहा, 'उनकी (पाकिस्तान की) तय नीति यह है कि आतंकवादियों के खिलाफ भेदभाव नहीं करना है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष से कह दिया है कि भारत जब भी चाहे पाकिस्तान उसके साथ शांति वार्ता की शुरूआत का स्वागत करेगा।भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर के साथ अपनी मुलाकात के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा, ‘दोनों पक्षों ने सौहार्दपूर्ण और स्पष्ट रूप से अपनी चिंताओं को उठाया।’ नयी दिल्ली से स्वदेश पहुंचने पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारत जब भी बातचीत के लिए राजी होने का संकेत देगा, पाकिस्तान शांति वार्ता की शुरूआत का स्वागत करेगा। चौधरी और जयशंकर ने कल नयी दिल्ली में करीब 90 मिनट तक मुलाकात की जिस दौरान पठानकोट आतंकी हमले की जांच, मुंबई हमले की सुनवाई और समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले की जांच के मुद्दे उठे। पाकिस्तानी विदेश सचिव ने एक बार फिर कश्मीर को दोनों देशों के बीच का प्रमुख मुद्दा करार दिया और मांग की कि इसका समाधान कश्मीरियों की अकांक्षा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार होना चाहिए।चौधरी ने कहा कि भारत भी महसूस करता है कि दोनों देशों के बीच चीजों के आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता बातचीत है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख