ताज़ा खबरें
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

वॉशिंगटन: अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने के लिए डेमोकेट्रिक पार्टी की उम्मीदवारी की अग्रणी दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि अगर वह व्हाइट हाउस के लिए चुनी जाती हैं तो उनकी कैबिनेट की आधी संख्या महिलाओं की होगी। पांच राज्यों-मैरीलैंड, डेलावेयर, पेनसिलवेनिया, कनेक्टिकट और रोड आइलैंड में होने वाले अहम प्राइमरी चुनाव की पूर्व संध्या पर बीती रात एमएसएनबीसी टाउन हॉल में हिलेरी ने कहा, ‘मेरी कैबिनेट ऐसी होने जा रही है जिसमें बिल्कुल अमेरिका का अक्स होगा और अमेरिका की 50 प्रतिशत आबादी महिलाओं की है, बिल्कुल ठीक कहा न?’ हिलेरी के प्रचार अभियान प्रबंधक जॉन पोडेस्टा ने एक दिन पहले कहा था कि वह हिलेरी की कैबिनेट में भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को देखना चाहते हैं, जिसके बाद हिलेरी का यह बयान सामने आया है। नीरा हिलेरी के साथ 14 से भी अधिक साल तक काम कर चुकी हैं और फिलहाल वह थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस’ (सीएपी) की प्रमुख हैं। नीरा के नेतृत्व में इस थिंक टैंक की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान है। ऐसी संभावना है कि जुलाई में हिलेरी पहली महिला राष्ट्रपति उम्मीदवार बन सकती हैं।

मनीला: फिलीपीन में इस्लामी आतंकवादियों के हाथों एक कनाडाई बंधक का सिर कलम करने की घटना के बाद द्वीप समूह के सुदूर इलाकों में कैद 20 अन्य लोगों के लिए खतरा बढ़ गया है और सुरक्षाकर्मियों ने आज आतंकवादियों को पकड़ने के लिए धर पकड़ शुरू कर दी है। आतंकवादी समूह अबु सैयाफ का गढ़ माने जाने वाले फिलीपीन के सुदूर दक्षिण में स्थित पर्वतीय एवं वन आच्छादित द्वीप जोलो में कल व्यक्ति का सिर मिला था। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और फिलीपीन के अधिकारियों ने बताया कि कनाडा के रहने वाले सेवानिवृत्त जॉन रिड्सडेल को सात महीने पहले विदेश में एक अन्य कनाडाई व्यक्ति, नॉर्वे के नागरिक और फिलीपीन की महिला के साथ एक नौका से अगवा कर लिया गया था। ट्रूडो ने ओटावा में कहा, ‘यह बेहद नृशंस हत्या है और इसके लिए आतंकवादी समूह जिम्मेदार है जिसने उन्हें बंधक बनाया था।’’ इन चारों को जोलो से 500 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दवाओ शहर के पास समुद्री इलाके से अगवा किया था। ट्रूडो ने कहा कि हत्यारों के पकड़ने के लिए कनाडा फिलीपीन के साथ काम कर रहा है और अन्य बंधकों को रिहा कराने के लिए प्रयास जारी है।

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में एक प्रमुख सिख नेता की हत्या के सिलसिले में रविवार को इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के एक जिला स्तरीय हिंदू नेता को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को पाकिस्तानी तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। स्वात जिले के पार्षद और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अल्पसंख्यक नेता बलदेव कुमार को उन्हीं की पार्टी के डॉक्टर सरदार सूरन सिंह की हत्या में उनकी कथित भूमिका को लेकर कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने गिरफ्तार किया। सिंह (52) खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के अल्पसंख्यक मामलों के विशेष सहायक थे। पाकिस्तानी तालिबान ने शनिवार को सरदार सूरन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उनकी शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने एक बयान में कहा था कि उसके विशेष कार्यबल के निशानेबाज ने सरदार सूरन सिंह को उनके गृह जिले बूनेर में सफलतापूर्वक निशाना बनाया। मलाकंद डिवीजन के उपमहानिरीक्षक आजाद खान ने कुमार की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि वह सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में इस गिरफ्तारी के बारे में ब्योरा देंगे।

वॉशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ ‘ठोस कार्रवाई’ करे और आतंकी समूहों के बीच भेदभाव नहीं करने की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करे। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता एलिजाबेथ त्रुदू ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान सरकार के उच्चतम स्तर पर इसको लेकर निरंतर अपनी चिंता जताई है कि पाकिस्तानी सरजमीं से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हक्कानी नेटवर्क जैसे अफगान तालिबान समूहों के लिए लगातार सहिष्णुता दिखाई जा रही है।’ बीते 19 अप्रैल को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान के समक्ष अपनी चिंता जताई। हमले में 19 लोगों की मौत हो गई थी और 70 से अधिक लोग घायल हो गए थे। अफगान अधिकारियों ने इस हमले के लिए हक्कानी नेटवर्क को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगासा कि इस संगठन को पाकिस्तानी प्रतिष्ठान का सहयोग हासिल है। एक सवाल के जवाब में एलिजाबेथ ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाया है कि आतंकी समूहों के साथ भेदभाव नहीं करने के अपनी प्रतिबद्धता का पालन करे तथा हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख