ताज़ा खबरें
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

सोल : दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उत्तर कोरिया ने शनिवार को जापान सागर में मिसाइल परीक्षण किया, जिसके पनडुब्बी से दागे जाने वाले बैलिस्टक मिसाइल होने के आसार हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कोरिया ने शनिवार सुबह जापान सागर में सिनपो बंदरगाह के पास एक मिसाइल दागी और ऐसा प्रतीत होता है कि वह पनडुब्बी से दागे जाने वाला बैलिस्टक मिसाइल था। उन्होंने कहा कि हम उत्तर कोरिया की सेना पर करीबी नजर रख रहे हैं। यह अभी ज्ञात नहीं हो सका है कि प्रक्षेपण कामयाब रहा या नहीं। उत्तर कोरिया यह क्षमता हासिल करने के लिए प्रयास करता रहा है। उसके यह क्षमता हासिल कर लेने से उससे परमाणु खतरा काफी बढ़ जाएगा।

ढाका: पश्चिमोत्तर बांग्लादेश में अज्ञात हमलावरों ने एक प्रोफेसर की शानिवार सुबह उसके घर के निकट हत्या कर दी। मुस्लिम बहुल देश में बुद्धिजीवियों और कार्यकर्ताओं पर हुए बर्बर हमलों की श्रृंखला में यह एक ताजा घटना है। पुलिस ने बताया कि राजशाही शहर में राजशाही यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एएफएम रेजाउल करीम सिददीकी (58) की उनके आवास से करीब 50 मीटर दूर हत्या कर दी गई। बीडीन्यूज24 डॉट कॉम ने पुलिस अधिकारी सादात हुसैन के हवाले से बताया कि सुबह करीब साढे़ सात बजे अज्ञात हमलावरों ने अंग्रेजी के प्रोफेसर पर धारदार हथियारों से लगातार वार किया और वे उन्हें सालबागान इलाके में बटटाला क्रॉसिंग पर मरने के लिए छोड़ गए। हत्या के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है। राजशाही यूनिवर्सिटी के एक अन्य प्रोफेसर एकेएम शैफिउल इस्लाम की दो वर्ष पहले इसी प्रकार हत्या कर दी गई थी। हालांकि शुरूआत में इस्लामी कट्टरपंथियों ने उनकी हत्या करने का दावा किया था, लेकिन बाद में पुलिस ने इस संभावना से इनकार कर दिया था। पुलिस ने कहा था कि उनकी हत्या निजी दुश्मनी के चलते हुई।

बेरूत: इस्लामिक स्टेट ने पूर्वी दमिश्क में गोलीबारी के दौरान एक विमान को मार गिराने के बाद उसके सीरियाई विमान चालक को जिंदा अपने कब्जे में लेने का दावा किया है। आईएस से जुड़ी एक समाचार एजेंसी ने इसकी जानकारी दी। अमाक समाचार एजेंसी ने विमान चालक का नाम आजम ईद बताया, जो हामा का निवासी है। एजेंसी ने बताया कि आईएस के लड़ाकों ने आजम के विमान को मार गिराया और पैराशूट की सहायता से दुर्घटनास्थल पर नीचे उतरे आजम को जिंदा पाया। अमाक की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो में एक विशाल रेगिस्तानी मैदान में गिरे विमान के जले हुए अवशेष और कुछ हिस्सों से अब तक आग की लपटें उठतीं नजर आ रही हैं। वीडियो में स्पष्ट तौर पर सैन्य वर्दी में आईएस के कई लड़ाके मलबे के चारों ओर मौजूद दिखाई दे रहे हैं और विमान पर सीरियाई सरकार के झंडे का चिह्न साफ तौर पर नजर आ रहा है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक आतंकरोधी अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान उपस्थित होने से मुशर्रफ को अस्थाई छूट देने से इंकार कर दिया। अदालत ने उनकी छह अप्रैल की चिकित्सा रपट को भी फर्जी बताया। पाकिस्तानी अखबार डॉन की वेबसाइट के अनुसार, न्यायाधीशों को नजरबंद किए जाने के मामले की सुनवाई के दौरान पूर्व सैन्य शासक की चिकित्सा रपट के बारे में अदालत ने यह निर्णय दिया। मुशर्रफ के वकील अख्तर शाह ने चिकित्सा रपट के साथ सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित होने से अस्थाई छूट देने की अर्जी पेश की थी। लेकिन अदालत ने दोनों को खारिज कर दिया और उनके गैर जमानती वारंट को बरकरार रखा। न्यायाधीश ने इस पर गौर किया कि मुशर्रफ ने मार्च महीने में देश छोड़ा, लेकिन चिकित्सा रपट अप्रैल महीने की पेश की गई है। मुशर्रफ के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल अदालत में हाजिर हो सकते हैं, बशर्ते कि उनका चिकित्सक अनुमति दे और सरकार उनकी सुरक्षा की व्यवस्था करे। विदित हो कि मुशर्रफ विगत डेढ़ साल से अदालत में उपस्थित नहीं हो रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख