ताज़ा खबरें
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

बीजिंग: चीन अपना पहला तैरता हुआ समुद्री परमाणु उर्जा प्लेटफॉर्म बना रहा है जिसे वह विवादित दक्षिणी चीन सागर में तैनाती करने की संभावना पर विचार भी कर रहा है। सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार परमाणु उर्जा प्लेटफॉर्म से दक्षिणी चीन सागर में द्वीप पर निर्माण कार्य करने की देश की क्षमता में इजाफा हो सकता है। उसने कहा कि परमाणु उर्जा प्लेटफॉर्म को दूरस्थ इलाकों की ओर भी ले जाया जा सकता है जिससे इन इलाकों में बिजली की सहज आपूर्ति हो सकेगी। इस परमाणु उर्जा प्लेटफॉर्म को चाइना शिपबिल्डिं इंडस्ट्री कॉर्प की ओर से तैयार किया जा रहा है। कंपनी के अधिकारी लियू क्षेंगगू ने बताया कि इस तरह के कितने संयंत्रों का निर्माण होगा यह मांग पर निर्भर करता है।

इस्लामाबाद: पनामा दस्तावेज लीक मामले में अपने बच्चों के नाम आने के बाद से मुश्किल में घिरे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि अगर उच्च स्तरीय जांच में दोष साबित हो जाता है तो वह पद से इस्तीफा दे देंगे। शरीफ ने देश के नाम संबोधन में कहा, ‘कर जालसाजी का आरोप लगाने वालों को मैं चुनौती देता हूं कि वे सामने आएं और सबूत पेश करें। अगर मेरे खिलाफ आरोप साबित हो गया तो मैं तुरंत इस्तीफा दे दूंगा।’ पनामा पेपर लीक मामले में अपने दो बेटों और एक बेटी का नाम आने के बाद से इस महीने में शरीफ दूसरी बार संबोधन दिया है। आरोप है कि उनके बच्चों ने कर की पनागाह माने जाने वाले देशों में कंपनियां बनाईं। अभी एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने शरीफ की संपत्ति का ब्यौरा बताया था जिसके मुताबिक साल 2015 में उनकी संपत्ति दो अरब रुपये थी।

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह वरमोंट सीनेटर बर्नी सैंडर्स के बजाय डेमोक्रेटिक नेता हिलेरी क्लिंटन से मुकाबला करना चाहते हैं। पेंसिल्वेनिया में अपने समर्थकों से ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है अब बर्नी दावेदारी में काफी पिछड़ गये हैं। उनकी संभावना खत्म हो गयी है। मैं बर्नी के खिलाफ नहीं लड़ना चाहता हूं।’ पेंसिल्वेनिया में 26 अप्रैल को राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी का प्राइमरी चुनाव होना है। उन्होंने कहा, ‘मैं धूर्त हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ लड़ना चाहता हूं। हम लोग उनको बुरी तरह हरायेंगे। क्या इस महिला से अधिक धूर्त भी कोई है?’ हालांकि क्लिंटन को कड़ी चुनौती देने के लिए उन्होंने बर्नी की प्रशंसा की। ट्रंप ने कहा, ‘उन्होंने (बर्नी ने) कहा कि वह राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं है। अब उन्होंने उनके (हिलेरी के) निर्णयों के आधार पर कहा कि वह योग्य नहीं हैं, मैंने नहीं कहा। अब मैं यह कहने जा रहा हूं कि वह योग्य नहीं है। ठीक है?’ इसी बीच राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व उम्मीदवार और प्रतिनिधि सदन के अध्यक्ष न्यूट जिंजरिच ने कहा कि ट्रंप संभावित उम्मीदवार हैं और पार्टी नेताओं से उनके पक्ष में एकजुट होने का आग्रह किया।

लंदन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा यह संदेश लेकर लंदन पहुंच गए हैं कि ब्रिटेन 23 जून को होने वाले जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ में बने रहने के पक्ष में मतदान करे। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ ‘ब्रिटेन के वैश्विक नेतृत्व में इजाफा करता है।’ समाचार पत्र ‘डेली टेलीग्राफ’ में लिखे एक लेख में ओबामा ने कहा कि ब्रिटेन इस 28 सदस्यीय समूह के भीतर ही अधिक मजबूत है और यूरोपीय संघ का हिस्सा रहकर ही वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अधिक प्रभावी रहेगा। उन्होंने लिखा है, 'यूरोपीय संघ ब्रिटिश प्रभाव को कम नहीं करता है। एक मजबूत यूरोप ब्रिटेन के वैश्विक नेतृत्व के लिए खतरा नहीं है, बल्कि वह ब्रिटेन के वैश्विक नेतृत्व को बढ़ाता है। अमेरिका यह देखता है कि कैसे आपकी शक्तिशाली आवाज यह सुनिश्चित करती है कि यूरोप दुनिया में एक मजबूत रूख अख्तियार करे तथा यह यूरोपीय संघ को खुला, विस्तृत दायरे का नजरिया रखने वाला और अटलांटिक के दूसरी तरफ के साझेदारों के साथ निकट सहयोग रखना सुनिश्चित करता है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख