ताज़ा खबरें
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

रियाद: भारत और सऊदी अरब आतंकवाद के विरूद्ध द्विपक्षीय और संयुक्त राष्ट्र की बहुपक्षीय व्यवस्था में सहयोग को और अधिक मजबूत बनाने पर आज सहमत हुए। दोनों ने अन्य देशों से दूसरे देशों के खिलाफ आतंकवाद के इस्तेमाल को नामंजूर करने की अपील की और दुनिया के देशों से आतंकवाद के ढांचे को खत्म करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा के सम्पन्न होने से ठीक पूर्व जारी संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई। इसके अनुसार, दोनों देशों के बीच खुफिया सूचनाओं के आदान प्रदान सहित पांच समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। दोनों देशों ने सभी देशों से अपील की कि वे आतंकवाद का किसी भी तरह का समर्थन और वित्त पोषण करना बंद करें और अपनी भूमि से अन्य देशों के खिलाफ आतंकी कार्रवाई न होने दें और ऐसा करने वालों को न्याय के कटघरे में खड़ा करें। दोनों देशों के बीच हुए समझौतों में धन शोधन, आतंकियों के वित्त पोषण एवं उससे जुड़े अपराध के बारे में खुफिया सूचनाओं के आदान प्रदान के बारे में भी एक समझौता हुआ। इसके अलावा सउदी अरब में भारतीय कामगारों की भर्ती से संबंधित एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किया । वहां 30 लाख भारतीय कामगार रहते हैं। सउदी के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज ने प्रधानमंत्री मोदी को आतंकवाद विशेष तौर पर आईएसआईएस के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले 34 इस्लामिक देशों के मजबूत सैन्य गठबंधन के बारे में बताया।

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के पहले चरण से एक दिन पहले, चुनाव आयोग ने रविवार को दिल्ली में बताया कि उसके दलों ने चुनाव वाले पांचों राज्यों में 46 करोड़ रुपये की अवैध नगद राशि जब्त की है। इसमें से सर्वाधिक 18.16 करोड़ रुपये तमिलनाडु में जब्त किए गए। असम से चुनाव प्राधिकारियों ने अब तक 12 करोड़ रुपये की नगद राशि जब्त की है। पश्चिम बंगाल में अब तक 8.05 करोड़ रुपये और केरल में 7.99 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। साथ ही चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों में बताया गया है कि पुडुचेरी में अब तक 60.87 लाख रूपये नगद जब्त किए गए हैं। यह जब्ती चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त विशेष उड़न दस्ते ने तथा निगरानी टीमों के अलावा उन अधिकारियों ने भी की जिन्हें आयकर विभाग से लिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'अब तक जब्त की गई कुल राशि 46.11 करोड़ रुपये है। इन चुनावों के लिए आदर्श संहिता चार मार्च को लागू हुई थी, उसी दिन चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इसके तत्काल बाद वार्ड्स और विशेष दल मतदाताओं को लुभाने के अवैध तरीकों पर रोकने के लिए तैनात किए गए थे। पूरी प्रक्रिया 43 दिनों की है।

नई दिल्ली: सीरिया में गिरफ्तार चार भारतीयों को रिहा करा लिया गया है। यह जानकारी विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को साझा की है। गौरतलब है कि सीरियाई सरकार ने जनवरी में चार भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया था जो खबरों के अनुसार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के लिए जा रहे थे। स्वराज ने ट्वीट पर जानकारी देते हुए लिखा ‘हम लोगों ने सीरिया से चार भारतीयों को रिहा करा लिया है।’ इस संदर्भ में लगातार कई ट्वीट करते हुए विदेश मंत्री ने कहा ‘अरूण कुमार सैनी, सर्वजीत सिंह, कुलदीप सिंह और जोगा सिंह आपका देश में स्वागत है। मैं उन अधिकारियों की प्रशंसा करती हूं जिन्होंने सीरिया से भारत तक की यात्रा में उनकी मदद की।’ उन्होंने कहा ‘मैंने उनकी रिहाई के लिए सीरिया के उप प्रधानमंत्री से इस साल जनवरी में उनके भारत दौरे के दौरान आग्रह किया था। शुक्रिया सीरिया।’ बता दें कि इन चारों को सीरियाई सरकार द्वारा तब गिरफ्तार कर लिया गया था जब वह जॉर्डन पार कर सीरिया में घुस रहे थे। सीरिया को इन पर इस्लामिक स्टेट समर्थक होने का शक था। बाद में कहा गया कि यह गैरकानूनी अप्रवासी है जो बगैर जायज़ दस्तावेज़ों के यात्रा कर रहे थे।

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रितानी समकक्ष डेविड कैमरन ने यहां परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन (एनएसएस) से इतर मुलाकात की तथा इस दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग और ‘मेक इन इंडिया’ जैसे मुद्दों पर चर्चा की । यहां एनएसएस के दौरान विश्व नेताओं के साथ दो दिन तक हुई चर्चा के बाद सउदी अरब के लिए रवाना होने से पहले मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ मेरी बैठक रक्षा सहयोग, मेक इन इंडिया तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित रही ।’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने संवाददाताओं से कहा कि कल की मुलाकात में दोनों नेताओं ने पिछले साल हुई मोदी की लंदन यात्रा को याद किया जब भारत और ब्रिटेन ने नौ अरब पाउंड मूल्य के समझौतों तथा एक असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए थे । मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध ‘‘समृद्ध और गहरे’’ हुए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख