ताज़ा खबरें
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

नई दिल्ली: पाकिस्तानी मीडिया में खबरें आयी हैं कि पठानकोट आतंकवादी हमले को अंजाम देने की साजिश भारत ने ही रची थी। इस रुख को भारत में पाकिस्तान के सुरक्षा प्रतिष्ठान की ‘दोमुंही बात’ के तौर पर देखा जा रहा है। सरकार के एक सूत्र ने कहा, ‘पाकिस्तान के सरकार समर्थक एक दैनिक की खबर से केवल यही पता चलता है कि आईएसआई एवं पाकिस्तानी सेना दोमुंही बात कर रहे हैं। भारत ने पाकिस्तानी संयुक्त जांच दल (जेआईटी) को यहां उसके दौरे के समय पाक स्थित आतंकवादियों के शामिल होने के बारे में अकाट्य सबूत दिये थे।’ दैनिक ‘पाकिस्तान टुडे’ में प्रकाशित खबर में अनाम जेआईटी सदस्य के हवाले से कहा गया है कि यह हमला कुछ और नहीं बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार है तथा भारतीय अधिकारियों के पास उनके दावों के समर्थन में कोई सबूत नहीं है। खबर में कहा गया, ‘हमले के कुछ ही घंटे बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने सभी हमलावरों को मार गिराया था। बहरहाल, भारतीय अधिकारियों ने इसे तीन दिन का नाटक बना दिया ताकि पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए विश्व समुदाय का अधिकतम ध्यान आकृष्ट किया जा सके।’

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने स्वतंत्रता सेनानी बाबू जगजीवन राम की 109वीं जयंती पर आज (मंगलवार) उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अंसारी ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला के साथ जगजीवन राम की समाधि समता स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रसिद्ध दलित नेता बाबू जगजीवन राम स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रीय नेता थे जिन्होंने दलितों के उत्थान के लिए लड़ाई लड़ी। देश में उनकी जयंती को ‘समता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। वह 35 वर्ष तक कैबिनेट मंत्री रहे थे। खाद्य एवं कृषि मंत्री के रूप में हरित क्रांति को बढ़ावा देने का श्रेय उन्हें जाता है और उन्होंने रक्षा मंत्री के रूप में पाकिस्तान के खिलाफ उस ऐतिहासिक 1971 के युद्ध में भारत का विजयी नेतृत्व किया था जिससे बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।

नई दिल्ली: पनामा लीक्स मामले में महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी सफाई दी है। बच्चन ने मंगलवार को कहा कि वह बताई गई कंपनियों के नाम तक नहीं जानते हैं और वह उन कंपनियों के कभी निदेशक नहीं रहे। अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अपने सभी टैक्स दिए हैं। यहां तक कि विदेशों में निवेश पर भी उन्होंने टैक्स दिया है। महानायक ने कहा कि संभव है कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल हुआ हो। गौरतलब है कि पनामा की विधि कंपनी मोसाक फोनेस्का के एक करोड़ 10 लाख गोपनीय दस्तावेज लीक हुए हैं। इन दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि भारत के करीब 500 लोग ऐसे हैं जिन्होंने टैक्स हैवन देशों में निवेश किया है और उनके नाम से कंपनियां हैं। इन लोगों में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन सहित राजनीति और उद्योग से जुड़े लोगों के नाम है। अपना नाम सामने आने के बाद पहली बार अमिताभ ने अपनी सफाई दी है। अमिताभ ने कहा, 'संभव है कि मेरे नाम का गलत इस्तेमाल हुआ हो। मैंने यहां तक कि विदेशों में निवेश किए गए धन पर सभी टैक्स दिए हैं।'

नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 'स्टैंडअप इंडिया' योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि ईश्वर ने जो शक्ति, सामर्थ्य और हुनर उन्हें दिया है, वही शक्ति, सामर्थ्य और हुनर दलित भाइयों को भी दिया है, लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिला है। समाज के हाशिए पर खड़े व्यक्ति को अवसर मिलना चाहिए, उसे किसी की कृपा पर नहीं रहना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के विकास में दलित योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आखिर कितनों को रोजगार देगी। लोग आखिर कब तक नौकरी की आस में रहेंगे। इस योजना के तहत बैंक के प्रत्येक ब्रांच अपने क्षेत्र में दलित, महिला और आदिवासी को लोन देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना दलितों की जिंदगी में काफी बदलाव लाएगी। मोदी ने कहा कि बाबू जगजीवन राम मेरिट के पक्ष में थे। सरकार इस योजना के तहत 2.5 लाख दलित उद्यमी तैयार करेगी। इस योजना के तहत 5100 ई-रिक्शा का आवंटन किया गया। ई-रिक्शे पर सवारी से पहले पीएम मोदी ने रिक्शा पाने वालों से मिले और उनके साथ चाय पर चर्चा की। प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने ई-रिक्शे की सवारी की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख