ताज़ा खबरें
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा अपने आगामी इंग्लैंड दौरे में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ भोज में शिरकत करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने बताया, ‘राष्ट्रपति की आगामी ब्रिटेन यात्रा के दौरान 22 अप्रैल को विंडसर कैसल में महारानी एजिलाबेथ द्वितीय और हिज रॉयल हाइनेस द ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग द्वारा आयोजित निजी भोज में प्रथम महिला मिशेल ओबामा के साथ राष्ट्रपति ओबामा शामिल होंगे।’ उन्होंने बताया कि ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज एवं राजकुमार हैरी उस शाम केनसिंगटन पैलेस में एक निजी भोज के दौरान 54 वर्षीय राष्ट्रपति और मिशेल की मेजबानी करेंगे। पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार, राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ उनकी एक द्विपक्षीय बैठक तथा संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी होगा।

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आत्मघाती धमाके में 28 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 200 लोग घायल हैं। एक हमलावर ने खुद को उड़ा लिया है, लेकिन अब भी गोलीबारी की आवाज़ सुनी जा रही है। काबुल पुलिस के प्रमुख अब्दुल रहमान रहिमी ने संवाददाताओं को बताया, बम विस्फोट में 28 लोगों की मौत हो गयी है, जिसमें से ज्यादातर सामान्य नागरिक हैं। अफगान सुरक्षा सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, दो हमलावर अब भी पास की इमारत में छिपे हैं। ये धमाका अमेरिकी दूतावास और नाटो मिशन के पास हुआ है हालांकि दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। भारतीय दूतावास के अधिकारी भी पूरी तरह महफूज हैं। हमले के बाद भारतीय दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अफगान खुफिया एजेंसी के कार्यालय के समीप हुए हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। इस विस्फोट की आवाज कई मील दूर तक सुनाई दी और आसमान काले धुएं से ढक गया। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, पहला विस्फोट कार में एक आत्मघाती हमलावर ने किया और संभवत: एक या दो हमलावर अब तक प्रतिरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अफगान सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

बीजिंग: अपने रुख पर कायम चीन ने जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र से आतंकवादी घोषित करवाने के भारत के प्रयास को विफल करने के अपने निर्णय को सही ठहराया है। चीन ने अपने रुख को ‘उचित और तथ्यों पर आधारित’ करार दिया। चीन के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन की आलोचना के जवाब में कहा, ‘चीन हमेशा तथ्यों पर आधारित 1267 समिति की सूची के मुताबिक और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्तावों तथा संबंधित नियमों के मुताबिक उचित तरीके से काम करता है।’ अकबरूद्दीन ने चीन की आलोचना करते हुए कहा था कि आतंकवादी संगठनों और उनके नेताओं को सूचीबद्ध करने में वह हमेशा ‘छिपे वीटो’ के साथ काम करता है। विदेश मंत्रालय ने लिखित सवाल के जवाब में कहा, ‘हमने संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि की टिप्पणी पर गौर किया है।’ इसने कहा, ‘चीन और भारत दोनों आतंकवाद से पीड़ित है और आतंकवाद से लड़ने की बात जब आती है तो दोनों की स्थिति एक जैसी है।’

माशिकी (जापान): दक्षिण पश्चिमी जापान में 24 घंटे के अंतराल में आए दो शक्तिशाली भूकंपों में 29 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग ध्वस्त हो चुके घरों के मलबे में दबे हैं। भूकंप के कारण हजारों लोगों को जिम और होटल लॉबियों में जाकर शरण लेनी पड़ी है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है जिसके चलते अभी मरने वालों की संख्या का सही सही पता नहीं चल पाया है। कुमामाटो प्रांत के अधिकारी तोमोयुकी तनाका ने बताया कि समय के साथ मृतकों की संख्या बढ़ रही है। बीती रात एक बजकर 25 मिनट पर आए 7. 3 तीव्रता के भूकंप में 19 लोग मारे गए हैं। इस भूकंप ने दक्षिण पश्चिमी क्यूशु द्वीप को हिलाकर रख दिया। गुरूवार की रात क्यूशु में 6. 5 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें दस लोग मारे गए थे और 800 अन्य घायल हुए थे। तनाका ने बताया कि घायलों की संख्या लगातार बदल रही है और उनके पास कोई सटीक आंकड़ा नहीं है। भूकंपों के बाद अन्य भूकंपीय झटकों का आना जारी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख