ताज़ा खबरें
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

बीजिंग: चीन ने दक्षिण चीन सागर में अमेरिका और फिलीपीन की संयुक्त गश्तों का ‘कड़ा विरोध’ जताते हुए कहा कि यह ‘हानिकारक’ कदम क्षेत्रीय विरोधों को भड़काएगा और इस विवादित क्षेत्र की शांति एवं स्थिरता को नुकसान पहुंचाएगा। चीनी विदेश मंत्रालय ने पेंटागन के उस बयान पर अपना रूख स्पष्ट किया है, जिसके तहत कहा गया था कि दक्षिण चीन सागर में अमेरिका-फिलीपीन की संयुक्त गश्तें ‘नियमित’ रूप से होंगी। मंत्रालय ने कहा कि चीन ‘किसी भी देश द्वारा किसी भी रूप में चीन की संप्रभुता एवं सुरक्षा का उल्लंघन किये जाने के खिलाफ कड़ा विरोध’ जताता है। विदेश मंत्रालय ने सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ को बताया, ‘सैन्य आदान-प्रदान के तहत किसी तीसरे पक्ष को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। यहां यह बताने की जरूरत नहीं है कि चीन की संप्रभुता और सुरक्षा से छेड़छाड़ करने के लिए कुछ देशों को सहयोग देने से क्षेत्रीय विरोध भड़कते हैं ओर इससे क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को नुकसान पहुंचता है।’

 माशिकी (जापान): जापान के दक्षिणी क्षेत्र में शनिवार को जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गये। भूकंप से अब तक कुल ग्यारह लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप का केन्द्र दक्षिणी क्षेत्र के समीप था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 मापी गई। मीडिया रिर्पोटों के अनुसार, भूकंप से अब तक ग्यारह की मौत हो चुकी है और घायल 760 लोगों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई क्षेत्रों में इमारतें ध्वस्त हो गई और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। प्रधानमंत्री आबे ने भूकंप से हुये नुकसान का पता लगाने और राहत एवं बचाव कार्य तत्परतापूर्वक चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। इससे पहले जापान के दक्षिणी पूर्वी भाग में कल आये भूकंप में नौ व्यक्तियों की मौत हो गयी थी और लगभग एक हजार लोग घायल हो गये थे। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप के बाद अरियाकी और यतसुशिरो समुद्र तट पर सुनामी की चेतावनी जारी की थी और लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने के लिए कहा था।

टोक्यो: दक्षिणपश्चिम जापान में बचाव दल के सदस्यों ने जबर्दस्त भूकंप के छह घंटे से अधिक समय बाद शुक्रवार सुबह एक ध्वस्त इमारत से नाटकीय अंदाज में एक बच्ची को जिंदा बाहर निकाला। इस भूकंप में नौ लोगों की मौत हुई है। 'राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी' द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो फुटेज में दिखाया गया कि राहतकर्मियों ने ध्वस्त घर के मलबे से गुलाबी रंग का पजामा पहनी बच्ची को बाहर निकाला। यह घटना कुमामोतो प्रांत के माशिकी कस्बे की है, जहां गुरुवार रात 6 . 5 तीव्रता का भूकंप आया था। बच्ची का नाम नहीं बताया गया है। बताया जा रहा है कि उसे कोई चोट नहीं लगी है। भूकंप का झटका आने के वक्त बच्ची की मां, दादा, दादी और बड़ा भाई एक कमरे तथा रसोई में थे, जबकि यह बच्ची पहली मंजिल पर एक अन्य कमरे में सो रही थी। बच्ची के परिवार के सदस्यों की भी जान बच गई।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच संवाद सर्वश्रेष्ठ विकल्प है और दोनों पक्षों को किसी भी विकल्प को बंद करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया से जब पूछा गया कि क्या शब्द 'निलंबित' (सस्पेंडेड) द्विपक्षीय शांति प्रक्रिया की मौजूदा स्थिति को सही से परिभाषित करता है तो उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले साल दिसंबर में हुई पाकिस्तान यात्रा के दौरान फैसला हुआ था कि दोनों विदेश सचिव जल्द मुलाकात करेंगे। उम्मीद जताई गई थी कि दोनों पक्ष विदेश सचिव स्तर की वार्ता के तौर-तरीकों पर काम करेंगे।' उन्होंने कहा, 'हमें आगे के बारे में सोचने की जरूरत है और किसी विकल्प को समाप्त करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ संपर्क में हैं। एक बार तौर-तरीकों पर काम हो जाए उसके बाद सचिव स्तर की वार्ता होगी।' जकारिया ने कहा, 'संवाद सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख