ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर
मंत्री विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करें: हाईकोर्ट

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने हाईजैक ट्रेन से 155 बंधकों को छुड़ा लिया है। वहीं, ट्रेन को हाईजैक करने वाले संगठन बीएलए ने दावा किया है कि उसने इस दौरान 30 पाकिस्तानी जवानों को मार डाला। बलूच लिबरेशन आर्मी के द्वारा हाईजैक की गई ट्रेन से छुड़ाए गए 155 यात्रियों में से 17 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, इस दौरान 27 बीएलए सदस्य मारे गए।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने अबतक 155 बंधकों का रेस्क्यू कर लिया है। इस ऑपरेशन में बीएलए के 27 लड़ाके मारे जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि जब तक सभी बंधकों को रिहाई नहीं हो जाती, तब तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को मंगलवार को हाईजैक किया था और 100 से ज्यादा यात्रियो को बंधक बना लिया। ट्रेन में 214 पाकिस्तानी नागरिक सवार बताए जा रहे हैं। बीएलए ने एक बयान जारी किया था, जिसमें उसने शहबाज सरकार को चेतावनी दी थी और कहा था कि पाकिस्तानी आर्मी उनके खिलाफ अगर कार्रवाई करती है तो वह सभी बंधकों को मौत के घाट उतार देंगे।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जफर एक्सप्रेस को हाइजैक करने के 8 घंटे बाद पाकिस्तान के आतंकी संगठन बलोच लिबरेशन आर्मी ने भारतीय समयानुसार रात 10 बजे आधिकारिक बयान जारी करके दावा किया कि पाकिस्तानी सेना के साथ लड़ाई में 30 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और कई घायल हुए हैं। साथ ही उसके लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना को कड़ी टक्कर दी और उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

बीएलए ने अपने अधिकारिक बयान में दावा किया कि उसके कब्जे में 214 ट्रेन सवार बंधक है जिसमें पाकिस्तानी सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के लोग शामिल हैं। बीएलए ने कहा कि ये सभी अब उनके कब्जे में हैं और उन्हें युद्धबंदी माना जा रहा है।

बलोच लिबरेशन आर्मी ने अपने बयान में पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का समय दिया है और धमकी दी है कि अगर पाकिस्तान ने सभी बलूच राजनीतिक कैदियों और जबरन गायब किए गए लोगों को रिहा नहीं किया, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा और ट्रेन को उड़ा दिया जाएगा।

इस्लामाबाद: बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है। इतना ही नहीं बलोच आर्मी ने ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को बंधक बना लिया है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने सोशल मीडिया पर ट्रेन को हाईजैक करने की जानकारी दी।

यह घटना उस समय घटी जब जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी। बलूच लिबरेशन आर्मी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा, मश्कफ, धादर, बोलन में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। जहां उसके लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। इसके चलते जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा और ट्रेन को नियंत्रण में ले लिया गया।

'सैन्य अभियान चलाया तो बंधकों की हत्या कर देंगे'

बीएलए के मुताबिक, सभी यात्रियों को बंधक बना लिया गया। बीएलए ने धमकी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना किसी भी सैन्य अभियान का प्रयास करती है, तो परिणाम गंभीर होंगे और सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।

पोर्ट लुईस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे। पोर्ट लुईस में पीएम मोदी का मॉरीशस में भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम समेत शीर्ष हस्तियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम नवीन ने पीएम मोदी को माला पहनाई और गले लगाकर उनका अपने देश में अभिनंदन किया। इस दौरान पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के साथ उप प्रधानमंत्री, मॉरीशस के मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव, ग्रैंड पोर्ट डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के अध्यक्ष और कई अन्य लोग भी मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर कुल 200 गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिनमें सांसद, विधायक, राजनयिक दल और धार्मिक नेता शामिल थे। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्वीपीय देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख